गिनती न सुना पाने पर छात्र पर शिक्षक का कहर शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच

बलरामपुर– जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पलगी के प्राथमिक शाला जावाखाड़ी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मात्र 7 साल के मासूम छात्र के साथ उसके ही शिक्षक ने बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि छात्र जब कक्षा के दौरान गिनती ठीक से नहीं सुना पाया, तो शिक्षक ने गुस्से में आकर उसे डंडे व हाथों से पीटना शुरू कर दिया।मारपीट इतनी गंभीर थी कि बच्चे की एक आंख से खून निकलने लगा और पूरा चेहरा सूज गया। घायल छात्र को परिजनों ने तुरंत स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उपचार कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आराम की सलाह दी गई है। बच्चा लगातार दर्द और डर की वजह से सदमे में है।पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि उनके बच्चे ने घर आकर रोते हुए पूरी घटना बताई। जब उन्होंने बच्चे का चेहरा देखा तो वे सन्न रह गए। पिता का कहना है कि इतनी कम उम्र के बच्चे के साथ ऐसी निर्दयता बिल्कुल अस्वीकार्य है। परिजनों ने संबंधित शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।घटना की जानकारी गांव में फैलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग भी सक्रिय हुआ है। बीईओ ने बताया कि प्राथमिक जांच के लिए टीम भेजी गई है और दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ निलंबन सहित कठोर कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में डर और गुस्से का माहौल है। परिजन और ग्रामीण चाहते हैं कि दोषी शिक्षक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में किसी भी बच्चे के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार दोबारा न हो।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *