*बालक छात्रावास में लापरवाही, छात्र गंभीर रूप से झुलसा — अधिकारी जिम्मेदारी से भागते नजर आये
विकासखंड बकावंड के ग्राम पंचायत बारदा स्थित बालक छात्रावास में बड़ा हादसा सामने आया है। ग्राम पंचायत किजोली निवासी छात्र टुमन भद्रे, जो छात्रावास में अध्ययनरत था, रसोइया की अनुपस्थिति और छात्रावास अधीक्षक सोनाधार गोयल के नदारद रहने के कारण खुद ही अपने साथियों के लिए भोजन तैयार कर रहा था। इसी दौरान गरम खौलते तेल की चपेट में आने से उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया।
घटना के बाद भी अधीक्षक और संबंधित विभाग के अधिकारी मामले को दबाने की कोशिश करते रहे। ग्रामीणों की सूचना पर घायल छात्र को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
ग्रामवासियों ने बताया कि अधीक्षक और रसोइया अक्सर छात्रावास से गायब रहते हैं और निजी कार्यों में व्यस्त रहते हैं, जिसके चलते छात्र खुद खाना बनाने को मजबूर हैं। इससे न केवल उनकी सुरक्षा बल्कि पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
जब इस विषय पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव से चर्चा करनी चाही गई तो उन्होंने मामले से पल्ला झाड़ लिया। इसी तरह जनपद अध्यक्ष सोनबारी भद्रे और मंडल संयोजक लीलाधर कश्यप ने भी बयान देने से कतराते हुए खुद को मामले से अलग बताया।
ग्राम पंचायत बारदा की सरपंच तिलोत्तमा मौर्य ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और उच्च अधिकारियों को सूचित किया है। वहीं सहायक आयुक्त गणेश सोरी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
छात्रावास अधीक्षक सोनाधार गोयल से बात करने पर उन्होंने भी मामले पर स्पष्ट जवाब देने से बचते हुए गोलमोल बातें कीं।