⬛जगदलपुर बस्तर,15 नवंबर 2025/पुलिस अधीक्षक,शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में दिनांक 14.11.25 को मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति जगदलपुर रेलवे स्टेशन कार पार्किंग के पास खड़ा है जो अपने कब्जा में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए रख कर ग्राहक का इंतजार कर रहा है,की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के दिशा निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान में जाकर घेराबंदी कर संदेही को पकड़ कर नाम पता पूछने पर अपना नाम देवेंद्र वासवानी पिता मोहन वासवानी उम्र 29 वर्ष निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर का रहने वाला बताया जिसकी तलाशी लेने पर उक्त आरोपी की कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 6.980 कि ग्रा कीमती 60, 980 रूपये मिलने से जप्त कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया

