थाना भनपुरी
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
आरोपी ट्रक चालक/मालिक को भानपुरी पुलिस ने त्वरिक कार्यवाही कर आंध्रप्रदेश से किया गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ थाना भानपुरी में धारा 316(3) बीएनएस के तहत् मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है
गिरफ्तार आरोपी रहिमन टीकमदास बड़ाबाग पिता टीकमदास बडाबाग उम्र 39 वर्ष निवासी तुमढीबोड़ जिला राजनांदगांव, हाल मुक्ता गिरी कालोनी राजनांदगांव (छ०ग०)
आरोपी के कब्जे से जप्त
33 टन मक्का कीमत 06 लाख एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक क० CG08-AF-6611 कीमती 20 लाख
प्रार्थी हरदेव बघेल पिता स्व० धनुराम बघेल उम्र 55 वर्ष जाति कलार निवासी सालेमेटा थाना भानपुरी का मक्का वजनी करीब 33 टन किमती लगभग 6,00,000/- रूपये को दिनांक 25.11.2025 को ट्रक वाहन 0 CG-08-AF-6611 के चालक आरोपी रहिमन टीकमदास द्वारा अपने ट्रक वाहन में लोड कर बिना बताए बेईमानीपूर्वक ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना मानपुरी में अप० क्र 149/2025 धारा 316 (3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेश्वर नाग के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी श्री प्रवीण भारती के पर्यवेक्षण में थाना भानपुरी से टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश कर गोलागुण्डम थाना देवरपल्ली जिला ईस्ट गोदावरी (आंध्रप्रदेश) में जाकर उक्त वाहन को रोककर पकड़े। जिसे पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 14.11.2025 को एमएच ट्रेडर्स (तारा ट्रेडर्स) के यहां से अपने झांसे में लेकर मक्का वजन करीब 33 टन को लोड करके अपने ट्रक समेत मक्का को बेईमानीपूर्वक ले जाकर उड़िसा में बोरिगांव के पास अपने लाभ के लिए बेच दिया है। पैसा अपने नाम से अपने बैंक खाता में लिया है। जिसके बाद दिनांक 20.11.2025 को बाबा ट्रेडर्स फरसगांव के यहां से अपने झांसे में लेकर मक्का को लोड करके मक्का को परमेश्वरी बायोटेक देवरपल्ली आंध्रप्रदेश में तारा ट्रेडर्स के नाम से झूठ बोलकर बेचा है। जिसके बाद चितलेश बघेल पिता हरदेव बघेल ग्राम सालेमेटा से दिनांक 25.11.2025 को मक्का भरकर झांसा देकर चुपचाप बिना बताये उनके भरोसा को तोड़कर बेईमानी से लेकर भाग कर परमेश्वरी बायोटेक देवरपल्ली आंध्रप्रदेश में मक्का को बाबा ट्रेडर्स के नाम से बेचा है। तीनों जगह से पूर्व परिचय होने से उनके भरोसा को तोड़कर बेईमानी पूर्वक मक्का को अपने वाहन ट्रक क० CG08-AF-6611 में भरकर परिवहन करना बेचना बताया है। आरोपी के कब्जे से 33 टन मक्का एवं ट्रक क्र० CG08-AF-6611 को जप्त किया गया है। तथा उसके बैंक खातों को ब्लॉक कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जगदलपुर में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
निरीक्षक- श्री हर्ष कुमार धुरंधर थाना प्रभारी भानपुरी
उनि लक्ष्मीनाथ ध्रुव
सउनि रैनुराम मौर्य
प्र०आर०- किशोर कुमार गुप्ता
आर0 694 तरूण यादव
