बस्तर जिले के जनपद जगदलपुर के 56 पंचायतो के विकास कार्यों की जमीनी हकीकत पर गंभीर सवाल उठाया युवा नेता नरेंद्र भवानी ने

बस्तर जिले के जनपद जगदलपुर के अंतर्गत 56 पंचायतो मे विकास कार्य के नाम छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा क्षेत्र विकास प्राधिकरण योजना मे 14 करोड़ लगभग किया गया है भुगतान का आरोप पर आज दिनांक 8 दिसंबर कों जनपद अधिकारियो द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण, बावजूद पुरे 56 पंचायत मे जनपद कर्मचारी के साथ कार्यों के भुगतान विवरण अनुसार करूँगा कार्यों का मूल्यांकन, जिसमे जनपद सी.ई.ओ ने भरी हामी, आड़ावल के कुछ कार्यों का भी कराया गया मूल्यांकन – नरेन्द्र भवानी /संस्थापक छत्तीसगढ़ युवा मंच

मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर बताया है की एक दिन पूर्व जगदलपुर जनपद अंतर्गत 56 पंचायतो मे उक्त योजना के माध्यम से करोडो की भुगतान विकास कार्यों के नाम किया गया,जिसका जानकारी हमने जिला प्रशासन कों दिया और आरोप लगाते हुवे कहा था की 14 करोड़ के ऊपर भुगतान 56 पंचायत कों तो वह पंचायत तो आधा सिटी बन जाना चाहिए था,लेकिंग ऐसा माहौल ऐसा विकास उक्त पंचायत मे देखने नहीं मिला,जिसके बाद सोशल मिडिया व्हाट्सप के माध्यम से जिला कलेक्टर जी कों भी यह जानकारी हमारे द्वारा दिया गया जिसके बाद त्वरित प्रतिक्रिया देते हुवे जिला प्रशासन ने मामले पर हलचल किये, जिसके बाद आज दिनांक 8 दिसंबर कों जनपद जगदलपुर के सी.ई.ओ. द्वारा संपर्क कर दफ्तर मे बुलाके मामले पर संबंधित अधिकारियों के सामने यह कार्य और भुगतान की जानकारी देते हुवे बताया गया की यह उक्त योजना के अंतर्गत ही यह करोडो का भुगतान नहीं हुवा है बल्की कई अलग अलग योजना के अंतर्गत भुगतान किया गया है पर ऑनलाइन एंट्री एक ही योजना के अंतर्गत किया गया जिसके कारण ही यह करोड़ो का भुगतान एक ही योजना मे शो हो रहा है,ऐसा कहना समबंधित जिम्मेदार अधिकारी था

भवानी आगे बयान मे बताया है की यह सपष्टिकरण सुनने समझने पर ठीक रहा पर सवाल अब भी है की करोडो का भुगतान हुवा है तो विकास कार्य दिखेगा और उक्त सभी 56 पंचायतो मे यह उल्लेखित कार्यों का स्वयं मूल्यांकन करने का जनपद अधिकारी से निवेदन किया ताकि देखा जाए की वास्तव मे यह करोडो का भुगतान से आखिरकार कितना सफल निर्माण कार्य किया गया है, जिसके बाद जनपद सी.ई.ओ श्री अमित जी ने यह मूल्यांकन के निवेदन कों स्वीकारते हुवे हामी भरे और कुछ इंजीनियर के साथ यह मूल्यांकन करने का बात कहा गया, जल्द ही विस्तार से सभी पंचायतो मे यह कार्य देखने जरूर जाऊँगा और जल्द ही जनता के सामने सभी कार्यों का वास्तविक स्तर सामने लेके आऊंगा, और तो और उक्त योजना के कार्यों कों देखूंगा ही साथ ही साथ 15 विं वित्त से हुवे करोडो की भुगतान का भी मूल्यांकन करूँगा, क्यूंकि अगर करोडो करोडो रुपय भुगतान किया जा रहा है तो विकास होना बेहद जरुरी,नहीं तो किस काम का यह करोडो की राशी का भुगतान

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *