राजनांदगांव — औंधी के नवागढ़ में गाय का शिकार करने वाला बाघ मोहला के भोजटोला जंगल पहुंच गया है। बाघ ने करीब 30 किमी का सफर जंगल के रास्ते से किया है। इस र दौरान वह वन अमले द्वारा लगाए गए तीन ट्रैप कैमरे में कैद है। इन तीन अलग-अलग कैमरे में बाघ न की मौजूदगी स्पष्ट रुप से दिखी है। जो जंगल से विचरण करते हुए । भोजटोला के जंगल तक पहुंच गया है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने भोजटोला इलाके में भी ग्रामीणों को अलर्ट किया है। आसपास के गांव में मुनादी करा सभी को अलर्ट रहने कहा गया है महाराष्ट्र के ताडोबा टाइगर रिजर्व से पहुंचे बाघ ने 1 दिसंबर को नवागढ़ में गाय को शिकार बनाया था। इसके बाद मृत गाय का शव खाने दोबारा पहुंचा। इसी दौरान बाघ एक कैमरे में ट्रैप हुआ। इसके बाद तेजी से विचरण करते हुए भोजटोला तक पहुंच गया है। विचरण कर रहा बाघ ताड़ोबा टाइगर रिजर्व का ही है, इसकी पुष्टि के लिए कैमरे की फुटेज वन अमले ने ताड़ोबा टाइगर रिजर्व प्रबंधन को भेजी है। टाइगर रिजर्व में मौजूद रिकार्ड से बाघ की पहचान की जाएगी। इधर भोजटोला इलाके में मुनादी के बाद आसपास के गांवों में भी दहशत है। लोगों को फिलहाल जंगल की ओर जाने और रात में बाहर निकलने से मना किया गया है।
3 कैमरे में ट्रैप हुआ बाघ, आसपास के गांवों में अलर्ट
