किसान यूनियन ने बोधघाट परियोजना को रद्द करने की उठाई मांग

जगदलपुर– भारतीय किसान यूनियन की बस्तर इकाई ने कलेक्टर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर किसान हित में विभिन्न मांगें उठाई हैं।यूनियन ने मांग की है कि मक्का फसल की खरीदी 2400 रुपए प्रति क्विंटल से कम दर पर न की जाए और इसके लिए प्रशासनिक निगरानी सुनिश्चित की जाए। किसानों के धान का समर्थन मूल्य 3286 रुपए प्रति क्विटल दिया जाए, समर्थन मूल्य से कम दर पर किसानों से खरीदी करने वाले व्यापारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। कहा गया है कि कोंडागांव जिले की शासकीय मंडियों में मक्का का समर्थन मूल्य 2400 रुपए रूपये क्विटल दिया जा रहा है। बस्तर जिले की भी शासकीय मंडियों में ऐसा ही प्रावधान कर मक्का का समर्थन मूल्य 2400 रुपए प्रति क्विटल दिया जाए। यूनियन ने बोधघाट परियोजना को निरस्त करने की भी मांग उठाई है। यूनियन ने कहा है कि पंजीकृत किसानों को 60 वर्ष की आयु में पेंशन एवं कम से कम 2 लाख रूपए की बीमा कवर दिया जाए साथ ही केसीसी ऋणदाता की मृत्यु होने पर केसीसी ऋण माफ किया जाए।खाद व दवाईयों पर लगने वाले जीएसटी को तत्काल समाप्त करने, वनोपज की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही खरीदा करने, जल संसाधन विभाग द्वारा इंद्रावती नदी पर स्थित समस्त डेमों को खोलने से पूर्व प्रभावित किसानों को सूचित करने, सभी जर्जर डेम, सहायक नालों एवं तटबंधों की तत्काल मरम्मत कराने की भी मांग किसान यूनियन ने की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *